(EmSAT) को स्थगित कर दिया गया है
यूएई की स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि Emirates Standardised Test (EmSAT) को स्थगित कर दिया गया है। ट्विटर के माध्यम से बताया गया है कि यह परीक्षा 15 जनवरी को होने वाली थी जो अब 12 फरवरी को होगी।
डिस्टेंस लर्निंग पर ही फोकस करने की अपील
वहीं public schools, universities और training centres को ऑनलाइन क्लास का ही आदेश दे दिया गया है। नए साल पर सभी को कैंपस लौटना था लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अभी डिस्टेंस लर्निंग पर ही फोकस करने की अपील की गई है।