विदेशियों को उमराह करने के लिए कुछ चुनिंदा प्रक्रिया का पालन करना होगा
सऊदी Ministry of Hajj and Umrah ने बताया है कि विदेशियों को उमराह करने के लिए कुछ चुनिंदा प्रक्रिया का पालन करना होगा। ट्विटर के माध्यम से अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। इसके लिए Umrah visa जारी करवाना जरूरी होगा।
मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी या कंपनी की मदद लेना
बताते चलें कि सबसे पहले Umrah portal पर लॉगिन करना होगा। मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी या कंपनी की मदद लेना। सही मनपसंद प्रोग्राम चुनने के बाद रकम अदा करना। इसके बाद रिटर्न टिकट, medical insurance policy, आदि की भी जरूरत होगी। उमराह यात्री को एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिसकी मदद से वह उमराह वीजा सबमिट कर पाएगा।