पांच जगहों से उड़ानों की सुविधा शुरू कर दिया गया है
दुबई की Emirates एयरलाइन ने बताया है कि पांच जगहों से उड़ानों की सुविधा शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि Guinea (CKY), Cote d’Ivoire (ABJ), Ghana (ACC), Uganda (EBB) और Republic of Angola (Luanda) से 13 जनवरी से उड़ानों की सुविधा उपलब्ध है।
इन नियमों का पालन होगा आवश्यक
सभी यात्रियों को Covid-19 प्रोटोकॉल को बात करने की अपील की गई है। DXB (Dubai International Airport) पर आने वाले यात्रियों को 48 घंटे के अंदर का किया गया पीसीआर टेस्ट और 6 घंटे के अंदर का किया गया रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना होगा। Angola (LAD) से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के अंदर का किया गया पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
टेस्ट रिजल्ट आने तक self quarantine में रहना होगा
जिन भी यात्रियों को प्रवेश के बाद Covid-19 PCR test कराया जाएगा उनको टेस्ट रिजल्ट आने तक self quarantine में रहना होगा। UAE Nationals और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस नियम से बाहर रखा गया है।