दो फिश मार्केट खोलने के लिए एग्रीमेंट पर साइन कर दिया गया है
ओमान में Ministry of Agricultural, Fisheries and Water Resources ने कहा है कि दो फिश मार्केट खोलने के लिए एग्रीमेंट पर साइन कर दिया गया है। यह मार्केट North Al Sharqiyah Governorate के Al Mudhaibi और Al Dakhiliyah Governorate के Adam में फिश मार्केट में खोला जाने वाला है।
इस फैसले से कामगारों को काफी सहूलियत मिलने वाली है
बताते चलें कि सरकार के इस फैसले से कामगारों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। Petroleum Development Oman (PDO) इसे फंड करेगा। इन दोनों मार्केट के खुल जाने से वहां से निवासियों और कामगारों को फायदा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।