नया वीकेंड के नियम के कारण कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं
संयुक्त अरब अमीरात में नया वीकेंड के नियम के कारन कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें कुछ भी प्रभावित नहीं हुआ है। ट्विटर के माध्यम से Integrated Transport Centre (ITC) of the Department of Municipalities and Transport in Abu Dhabi ने बताया है कि paid street parking (Mawaqif) और toll gate (Darb) सिस्टम में नए वीकेंड के नियम से किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है।
यह होता है समय
बताते चलें कि Darb toll gate system सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक काम करता है जिसमें शुक्रवार और सार्वजनिक अवकाश निःशुल्क हैं। Mawaqif की बात करें तो सुबह 8 बजे से 12 बजे तक यह सिस्टम अगली सूचना तक भी लागू रहेगी।