53 वर्षीय अरब को तीन साल जेल
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 53 वर्षीय अरब को तीन साल जेल और Dh14.76 million का जुर्माना लगाया गया है। व्यक्ति को मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था।
बताते चलें कि इन सभी पैसे से real estate units, unique car number plates, और vehicles को अवैध तरीके से खरीदने का आरोप लगा है। दुबई लोक अभियोजन ने कहा है कि लोकल अधिकारियों और एजेंसी के साथ मिलकर मनी लांड्रिंग को कम करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं Ismail Ali Madani, Senior Advocate General – Head of Public Funds Prosecution ने कहा है कि मनी लांड्रिंग के केस में नव महीने से लेकर आठ साल और Dh306,000 से लेकर Dh15 million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।