अमीरात में citizenship law में अनेक तरह के सुधार
संयुक्त अरब अमीरात में citizenship law में अनेक तरह के सुधार की गई है जिससे कई क्षेत्रों के लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। यहां वर्षों से रहने वाले लोगों की चाहत होती है कि UAE citizenship उन्हें मिले। हालांकि इन नियमों से संयुक्त अरब अमीरात का भी काफी फायदा है क्योंकि इससे वह टैलेंटेड लोगों को अपने ही देश में रख पाएंगे।
क्या होगा लाभ?
UAE citizenship मिलने के बाद खुद का बड़ा प्रतिष्ठान या प्रॉपर्टी लेने में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा।
कौन से लोग होंगे एलिजिबल?
Investors, Doctors, Specialists, Inventors, Scientists, Talents, Intellectuals, Artists और इनके परिवार के सदस्य को इसकी सुविधा दी गई है। अपने क्षेत्र में उच्च पदों पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा।
ध्यान रहे कि UAE citizenship मिलने के बाद किसी भी व्यक्ति को अमीराती नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, नियमों के उल्लंघन पर UAE citizenship वापस ली जा सकती है।