पीड़ित के आस पास खड़े होकर तमाशा देखना या वीडियो फोटो निकालना कानूनन जुर्म
किसी भी सड़क हादसे में पीड़ित के आस पास खड़े होकर तमाशा देखना या वीडियो फोटो निकालना कानूनन जुर्म है। इसके लिए आरोपी पर Dh1,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
लोगों की इस तरह की हरकत से पीड़ित को सही समय पर मदद नहीं पहुंच पाती
Brigadier Saif Mohair Al Mazroui, the director of the Traffic Department at Dubai Police ने बताया है कि लोगों की इस तरह की हरकत से पीड़ित को सही समय पर मदद नहीं पहुंच पाती है और उसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
भीड़ लगाने की बजाए लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए
भीड़ के कारण सुरक्षा और मेडिकल अधिकारी खासकर एंबुलेंस अच्छी तरह से पीड़ित को सेवा प्रदान नहीं कर पाते हैं। इसीलिए अपील की गई है कि भीड़ लगाने की बजाए लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिनमे लोग बिना पीड़ित की मर्जी के उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देते हैं।
ऐसी हरकत करने वाले पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस मामले में जेल का भी प्रावधान है। आंतरिक मंत्रालय ने civil defence departments और पुलिस के साथ मिलकर पहले भी इस बाबत गाइडलाइन जारी कर चुके हैं।