प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव
अबु धाबी में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। कई बार लोग बॉर्डर पर आने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने बूस्टर डोज नहीं लिया था। दूसरे डोज के छह महीना बाद अगर कोई बूस्टर डोज नहीं लेता है तो उसे अबू धाबी में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सभी को बूस्टर डोज लेना जरूरी
नए नए स्ट्रेन को देखते हुए अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि सभी को बूस्टर डोज लेना जरूरी है। वहीं अबू धाबी पुलिस ने बताया है कि सभी सरकारी संस्थान में प्रवेश के लिए भी बूस्टर डोज जरूरी है। Al Hosn में Green Pass status होना जरूरी है।
इन्हें मिली है छूट
अगर किसी व्यक्ति ने Sinopharm का दो डोज और Pfizer BioNTech का दो डोज लिया है तो उसे बूस्टर डोज लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि मेडिकल से इसके लिए अयोग्य लोगों को इस नियम से बाहर रखा गया है।