ट्रांजिट करने वाले एक यात्री के साथ दुखद घटना घटी
दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा ट्रांजिट करने वाले एक यात्री के साथ दुखद घटना घट गई। ट्रिप के दौरान उसने €33,600 (Dh139,882) रकम खो दिया था। उसे याद ही नहीं था कि उसने इतनी बड़ी रकम कब और कैसे खो दी। लेकिन राहत की बात यह रही कि उसके सारे पैसे उसे मिल गए।
क्या है मामला?
जर्मनी से दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा ट्रांजिट करके थाईलैंड जाने को तैयार एक यात्री ने अपना €33,600 खो दिया। जब यह बात उसे पता चली तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसे याद ही नहीं था कि यह कब और कैसे हुआ।
Brigadier Hamouda Belsuwaida Al Ameri, Acting Director of the General Department of Airports Security ने बताया है कि थाइलैंड पहुंचने के बाद यात्री को अंदाजा हुआ कि उसने पैसे कहीं खो दिए हैं। वह यात्री Dusseldorf, Dubai और Bangkok तीन एयरपोर्ट से होकर गुजरा था। अब इस कारण काफी हताश और निराश हो गया क्योंकि उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि इस बाबत शिकायत वह करे तो कहां करे क्योंकि उसे याद ही नहीं था कि उसने पैसे कहां खो दिए हैं। यात्री ने पैसे मिलने की सारी उम्मीद खो दी।
तो आखिर कैसे मिले पैसे?
कभी कभी जिस चीज की उम्मीद नहीं होती वह भी हो जाता है और चमत्कार शब्द को अर्थ दे जाता है। वापसी के समय दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर Lost-and-Found Section ने उससे संपर्क किया और वह पैसा उसे दे दिया। पैसा मिलने के बाद यात्री के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जो कि स्वाभाविक है।