संयुक्त अरब अमीरात से भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए संयुक्त अरब अमीरात की हवाई उड़ान यात्रा कंपनी ने भारत के विभिन्न गंतव्य स्थलों के लिए काफी कम किराए में यात्रा टिकट उपलब्ध कराया हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के एयर अरबिया कंपनी ने भारत के 13 शहरों के लिए मात्र 250 दिरहम में टिकट उपलब्ध कराया है. इसके जरिए लोग इन 13 शहरों के लिए यात्राएं मात्र 250 दिरहम के किराए में कर सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे इस प्रकार हैं.
- Delhi,
- Mumbai,
- Hyderabad,
- Jaipur,
- Bangalore,
- Ahmedabad,
- Goa,
- Calicut,
- Kochi,
- Trivandrum,
- Chennai,
- Coimbatore,
- Nagpur.
एयर अरबिया ने और जानकारी देते हुए कहा है कि उसने शटल बस सेवा रस अल खैमाह और शारजाह एयरपोर्ट के लिए भी शुरू कर दिया है जो प्रतिदिन तीन बार आवाजाही करेगी और उसका किराया प्रति यात्री 30 दिरहम का होगा.
17 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय यात्री जो दुबई समेत पूरे संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले भारतीय प्रवासियों को अनिवार्य 7 दिन के होम क्वॉरेंटाइन से मुक्त कर दिया गया है और ना ही उन्हें पीसीआर टेस्ट आगमन पर कराने और उसके लिए इंतजार करने की महाराष्ट्र में जरूरत है.
हालांकि भारतीय मंत्रालय के 7 जनवरी के आदेश के अनुसार कुछ अन्य एयरपोर्ट पर अनिवार्य 7 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देश दिए गए हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से आगमन कर रहे भारतीय प्रवासियों या अन्य नागरिकों पर लागू है.