यात्रा संबंधी पाबंदियों को अब समाप्त कर देना चाहिए
IATA ने सभी अंतरराष्ट्रीय सरकार से अपील की है कि यात्रा संबंधी पाबंदियों को अब समाप्त कर देना चाहिए। इन पाबंदियों खासकर quarantine और testing से गुजर ना किसी भी यात्री के लिए पीड़ादायक है। लेकिन कहीं न कहीं सरकार भी मजबूर है वह अपने निवासियों की रक्षा के लिए ऐसा कदम उठाना ही उचित समझती है।
जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया उनके लिए भी सुझाया उपाय
आपको बताते चलें कि IATA का कहना है कि इस तरीके की छूट का लाभ उन्हीं यात्रियों को देना चाहिए जिन्होंने विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन लिया हैं। वहीं यह भी सुझाया गया है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है उनके negative pre-departure antigen test result आने पर quarantine रहित यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए।
वहीं UK में हुई एक शोध से पता चला है कि यात्रा पाबंदी से Covid-19 वायरस के संक्रमण में अधिक बढ़ोतरी नहीं मिलती है। इसी के तहत UK, France और Switzerland ने यात्रा पाबंदी हटानी शुरू कर दी है।