सऊदी अरब मंत्रालय ने एक ट्वीट जारी करके 1 फरवरी से सऊदी अरब के अंदर प्रवेश लेने वाले लोगों के लिए नए नियम लगाएं हैं. नए नियम के अनुसार सऊदी अरब में प्रवेश लेने हेतु बूस्टर डोज 1 फरवरी से अनिवार्य किया जा रहा है.
ट्वीट में कहा गया है कि कोई भी प्रवासी जो इकोनामिक कमर्शियल कल्चरल स्पोर्ट्स या टूरिस्ट इवेंट में भाग लेने के लिए सऊदी अरब आ रहे हैं उनके लिए बूस्टर का डोज होना आवश्यक है.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”Read more” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
इतना ही नहीं अगर आप सऊदी अरब के भीतर किसी भी कल्चरल साइंटिफिक या सोशल या एंटरटेनमेंट समारोह का हिस्सा बनना चाहते हैं या उसमें प्रवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास बूस्टर डोज होना अनिवार्य है.
सऊदी अरब के किसी भी सरकारी या प्राइवेट फैसिलिटी सेंटर के अंदर आप काम या किसी भी पूछताछ के लिए जाना चाहते हैं तब भी आपके लिए बूस्टर डोज का होना आवश्यक है.
सऊदी अरब में किसी भी फ्लाइट में बोर्ड करने या किसी भी पब्लिक सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए बूस्टर 1 फरवरी से अनिवार्य कर दिया गया है.
जो लोग भी 18 वर्ष से ऊपर आयु के हैं उनके लिए यह बूस्टर डोज अनिवार्य कर दिया गया है और इसका डोज लेने के बाद सऊदी अरब के Tawakkalna App मैं स्टेटस को अपडेट करना होगा.
अतः आप अगर प्रवासी हैं और सऊदी अरब में रहते हैं तो तुरंत बूस्टर डोज लगवा लें अन्यथा आप के ऊपर बताए गए सारे एक्सेस रद्द कर दिया जाएंगे और चुकी आप फ्लाइट में बोर्ड भी नहीं कर सकते हैं बूस्टर डोज के बिना तो आप की स्थिति और भी फंसी हुई हो सकती है.