उमराह वीजा को लेकर एक नई जानकारी
सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah ने उमराह वीजा को लेकर एक नई जानकारी दी है। बताया गया है कि 30 दिन का उमराह वीजा नहीं बढ़ाया जा सकता है।
नवजात और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मक्का के Grand Mosque में प्रवेश की अनुमति नहीं
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि नवजात और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मक्का के Grand Mosque में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आपको बताते चलें कि Eatmarna application के जरिए परमिट को कैंसिल किया जा सकता है। Tawakkalna पर Immune स्टेटस होना जरूरी है।