हेलीकॉप्टर ने चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई
ओमान रॉयल एयर फोर्स की एक हेलीकॉप्टर ने चिकित्सा निकासी कर एक व्यक्ति की जान बचाई है। व्यक्ति की हालत नाजुक थी और उसे तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी।
तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की थी जरूरत
एयर फोर्स ने बताया है कि इस व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा निकासी की जरूरत थी। उसे Diba health centre से Musandam Governorate में Khasab अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। आवश्यक चिकित्सा के लिए उसे तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी।