ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट
शारजाह पुलिस ने ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट प्रदान की है जो कि अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगी। 50th UAE National Day के मौके पर 50 फीसदी छूट की घोषणा की थी। यह छूट अब जल्द ही समाप्त हो जाएगी।
ऐसे भर सकते हैं जुर्माना
आपको बताते चलें कि 50th UAE National Day के मौके पर दी जाने वाली छूट 31 जनवरी 2022 को खतम होने वाली है। Sharjah Police General Command ने बताया है कि Ministry of Interior (MOI UAE) app और ‘Sahl’ devices के जरिए जुर्माना भरा जा सकता है।
Major General Saif Al Zari Al Shamsi, Commander-in-Chief of Sharjah Police का कहना है कि 2003 से अब तक 2.4 million यातायात जुर्माना नहीं भरा गया है। शारजाह पुलिस वेबसाइट और आंतरिक मंत्रालय के एप्प के द्वारा जुर्माना भरा जा सकता है।