बूस्टर डोज लेना आवश्यक
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि बूस्टर डोज लेना आवश्यक है क्योंकि बूस्टर डोज से टीकाकृत लोगों को ही Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एक फरवरी से बदल जाएगा नियम
आपको बताते चलें कि एक फरवरी से यह नया नियम लागू हो जाएगा। यानी कि एक फरवरी से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने कम से कम आठ महीने पहले COVID 19 का दूसरा डोज ले लिया है उन्हें Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस के लिए बूस्टर डोज लेना आवश्यक है।
यानी कि सभी के लिए बूस्टर डोज लेना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो economic, commercial, cultural, sports या tourism event में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्राइवेट या सरकारी संस्थान में प्रवेश और उड़ानों या यात्रा की भी अनुमति नहीं मिलेगी।