पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया
संयुक्त अरब अमीरात में UAE fuel price committee ने सोमवार को बताया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। यह बदलाव फरवरी 2022 के लिए किया गया है। कामगारों के लिए यह जानना काफी आवश्यक है।
यह होंगी कीमतें
एक फरवरी से Super 98 petrol की कीमत Dh2.94 प्रति लीटर हो जाएगा जो कि जनवरी में Dh2.65 प्रति लीटर था। Special 95 petrol की कीमत Dh2.82 प्रति लीटर हो जाएगा जो कि जनवरी में Dh2.53 प्रति लीटर था। E-Plus 91 petrol Dh2.75 प्रति लीटर हो जाएगा जो कि जनवरी में Dh2.46 था। वहीं डीजल Dh2.88 प्रति लीटर होगा जो कि जनवरी में Dh2.56 प्रति लीटर था।