नागरिक को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया
दुबई में सोमवार को एशियाई नागरिक को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। Al Qusais Police Station के इलाके में उसे पांच हजार दिरहम से अधिक मिला था जिसे उसने पुलिस को लौटा दिया है।
व्यक्ति को Dh15,000 से भरा वॉलेट मिला था
वहीं Director of Al Qusais पुलिस स्टेशन के Brigadier Abdulhalim Muhammad Ahmad Al Hashimi ने बताया है कि Abdulsabour Choudhry Muhammad को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। बताया गया है कि Expo 2020 site पर Dh15,000 से भरा वॉलेट मिला था। जिसे उन्होंने पुलिस को दे दिया। सम्मान के लिए उन्होंने दुबई पुलिस को धन्यवाद दिया है।