एक अजीब मामला सामने आया
भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक Government Girls Pre-University College में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें बच्चियों को हिजाब पहनने पर उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार Udipi में Government Girls Pre-University College में मंगलवार को बच्चियों को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था। जाहिर सी बात है कि इस बात पर हो हल्ला होगा ही, ठीक वैसा ही हुआ।
कैंपस में घुसने की इजाजत नहीं दी
छात्राओं ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया। पत्रकारों को भी कैंपस में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि इस बाबत सरकार का फैसला आना बाकी है और विचार किया जा रहा है कि बच्चियों को स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए या नहीं। तब तक सभी से स्थिति पर काबू करने की अपील की गई है लेकिन यहां कोई भी झुकने वाला तो है नही।
इसी बीच यह घटना सामने आ गई है जिसपर घमासान जारी है। Raghupathy Bhat, Bharatiya Janata Party legislator का कहना है कि पुलिस को इस मामले की जांच की शिकायत की जा चुकी है। Aliya Assadi नामक छात्रा का कहना है कि हिजाब पहनना एक religious and constitutional right है।