5 फरवरी से दुबई से नाइजीरिया के लिए उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा
अमीरात एयरलाइन ने नई घोषणा करते हुए बताया है कि 5 फरवरी से दुबई से नाइजीरिया के लिए उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। कहा गया है कि Abuja और Lagos के लिए डेली उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दुबई से EK 785 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और 15:40 बजे अबुजा पहुंचेगी। वापसी की उड़ान EK 786 अबुजा से 19:00 बजे उड़ान भरेगी और अगले दिन 04:35 बजे दुबई पहुंचेगी।

आवागमन के लिए कर सकते हैं टिकट बुकिंग
वहीँ अगर Lagos आवागमन की बात करें तो फ्लाइट EK 783 Lagos के लिए दुबई से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी, 15:40 पर लागोस पहुंचेगी। वापसी की उड़ान EK 784 Lagos से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन 04:15 बजे दुबई पहुंचेगी। तो अगर आप आवागमन करना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुकिंग कर लीजिए।
आपको बताते चलें कि बुकिंग के लिए emirates.com का इस्तेमाल करें। बुकिंग के लिए ट्रैवल एजेंटों की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए 48 घंटे के अंदर का पीसीआर टेस्ट जरुरी होगा। साथ ही QR कोड वाला valid negative Covid-19 PCR test certificate प्रस्तुत करना होगा।



