अवैध काम करने वाले लोगों पर पुलिस की सख्ती
ओमान में अक्सर अवैध काम करने वाले लोगों पर आए दिन पुलिस सख्ती करती है। ऐसे आरोपियों को जेल, जुर्माना के साथ देश निकाला की भी सजा का प्रावधान है। पुलिस अधिकारी कोशिश करते हैं कि ऐसे अवैध और बिना लाइसेंस वाले काम में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा सके।
एक बार फिर से fisheries control team ने 8 बोट और ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोप है कि इन सभी वाहनों पर बिना लाइसेंस वाला drift fishing nets को ले जाने की कोशिश की जा रही थी।
रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर 8 बोट और ट्रक को जब्त किया
ओमान Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार South Al Sharqiyah Governorate की कंट्रोल टीम ने रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर 8 बोट और ट्रक को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। अपील की गई है कि इस तरह की हरकतों से बचें वरना कड़ी सजा दी जाएगी।