महामारी के दौरान भारत ने कई देशों की मदद की
COVID-19 महामारी के दौरान भारत ने कई देशों की मदद की है। इस दौरान भारत ने खाड़ी देशों की भी मदद की है। अभी फिलहाल ही शुक्रवार को भारत ने श्री लंका को 100,000 Rapid Antigen Self Test Kit भेजवाया है।
High Commission of India in Colombo ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी
ट्विटर के माध्यम से High Commission of India in Colombo ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि अभी श्री लंका आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में पड़ोसी देश होने के नाते यह फर्ज है कि भारत श्री लंका की मदद करे।
एस जयशंकर ने श्री लंका के वित्त मंत्री Sri Lanka Basil Rajapaksa के साथ मीटिंग की
पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्री लंका के वित्त मंत्री Sri Lanka Basil Rajapaksa के साथ मीटिंग की थी। एस जयशंकर ने कहा है कि भारत हमेशा श्री लंका के साथ रहा है और हमेशा रहेगा। साथ ही भारत हमेशा हर कदम पर श्री लंका का साथ देगा।
Kerala: Int'l travelers will undergo symptom surveillance. If symptomatic, she/he will undertake RTPCR test& take actions as per results
Home Quarantine advisable for int'l travelers;must continue self-health monitoring for 7 days. If symptoms develop, they shall undergo testing pic.twitter.com/4J68QDr0EK
— ANI (@ANI) February 5, 2022