1,991 नए मामले दर्ज किए गए
शनिवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने Covid-19 अपडेट जारी करते हुए बताया कि वायरस के 1,991 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1,149 मरीज़ ठीक हुए हैं और चार संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 488,153 एक्टिव मामले हैं। महामारी इस कदर परेशान कर रही है कि महामारी के कारण 7 लाख से अधिक खाड़ी देशों के कामगार वापस आ चुके हैं। इसलिए महामारी के दौरान सभी नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
वहीं अबू धाबी में पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों को नई सहूलियत दी गई है। Al Hosn एप्प पर ग्रीन स्टेटस के लिए पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। वहीं 12 अफ्रीकी देशों से पाबंदी भी हटा ली गई है।
यूएई में कुल 855,642 संक्रमित दर्ज किए गए हैं
बताते चलें कि अब तक यूएई में कुल 855,642 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। कुल 783,119 संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं कुल 2,262 मरीजों की मृत्यु हुई है।