Expo 2020 में कीमतों की कमी
संयुक्त अरब अमीरात के Expo 2020 में कीमतों की कमी होने वाली है। Expo 2020 में सिंगल एंट्री पास की कीमत पूरे सप्ताह मात्र Dh45 होगी। तो अगर आप इस शो का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत फैसला करें क्योंकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
क्या है यह सुविधा?
एक्स्पो वेबसाइट के मुताबिक वन डे पास पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही यह सिंगल एंट्री के लिए 31 मार्च तक ही वैध्य होगा। पहले इस सेवा को वीकेंड के एंट्री के लिए रखा गया था। इसके साथ ही पहले Dh 495 में मिलने वाला वाले टिकट की कीमत Dh195 है। यह टिकट भी 31 मार्च तक ही वैलिड होगा।
कौन से लोग उठा सकते हैं यह सुविधा?
सभी 18 से 59 वर्ष के लोग इस टिकट का लाभ उठा सकते हैं। तो अगर आप अभी तक Expo 2020 में नहीं गए हैं तो तुरंत कम कीमतों में टिकट बुक करें और आनंद उठाएं।