Covid 19 के कारण फिर से नियम में बदलाव किया गया
ओमान में Covid 19 के कारण फिर से नियम में बदलाव किया गया है लेकिन राहत की बात यह है कि यह सकारात्मक बदलाव है और सुनकर आप खुश हो जायेंगे। आपको खबर होगी कि सुप्रीम कमिटी ने 21 जनवरी को शुक्रवार के प्रार्थना पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन करीब दो सप्ताह के बाद फिर से इसकी अनुमति दे दी गई है।
आज से मस्जिद में फ्राइडे प्रेयर की अनुमति दे दी है
मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कमिटी ने आज से मस्जिद में फ्राइडे प्रेयर की अनुमति दे दी है। हालांकि केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही लोगों की मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी। यह फैसला Ministry of Endowments and Religious Affairs ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर लिया है।
तो मस्जिद जाने की अनुमति तो मिल चुकी है लेकिन ध्यान रहे कि लोगों की क्षमता केवल 50 फ़ीसदी ही होनी चाहिए। सुप्रीम कमिटी के इस फैसले से सभी काफी खुश हैं और फैसले का स्वागत किया है।