भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया
बुधवार को भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों में जिस बदलाव का ऐलान किया है उसके बाद प्रवासी जो घर वापस लौटने की राह देख रहे थे और कड़े यात्रा नियमों के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे थे वैसे यात्रियों में खुशी की लहर है। क्योंकि समय समय पर नियमों में बदलाव आता रहता है वह जल्द से जल्द वापस लौटने की कोशिश में हैं।
कई देशों के यात्रियों के लिए पीसीआर टेस्ट की जरूरतों को हटा दिया गया है
आपको जानकारी होगी कि भारत ने फिलहाल ही घोषणा की है कि कई देशों के यात्रियों के लिए पीसीआर टेस्ट की जरूरतों को हटा दिया गया है और भारत से इन देशों के लिए प्रस्थान के पहले rapid PCR test भी नहीं किया जाएगा। इन देशों की लिस्ट में UAE समेत कई gulf countries शामिल हैं।
भारत ने 7 दिन quarantine संबंधी नियम भी हटा दिया है
इसके अलावा भारत ने 7 दिन quarantine संबंधी नियम भी हटा दिया है। बस यात्रियों को 14 दिन सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। इसी कारण अगले दो से तीन दिनों में यात्रियों की बाढ़ आ सकती है और अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कि हवाई कीमतों में उछाल आएगी ही।
सबसे बड़ी बात यह है कि भारत सरकार ने 7 दिन quarantine में जो रियायत दी है इससे सिर्फ यूएई से लौटने वाले ही नहीं बल्कि भारत से यूएई जाने वालों की भी संख्या में बढ़ोतरी होगी क्योंकि ऐसे लोगों को भी वापस लौटने पर 7 दिन quarantine में नहीं रहना होगा। खबर हो कि भारत में यह सारे नियम 14 फरवरी से लागू हो जायेंगे।
इसके अलावा अगर आप यह जानना चाहते हैं कि भारत सरकार यूएई समेत और किन देशों को इन छूट का लाभ दिया है तो यहां पढ़ें।
लौटने के इच्छुक प्रवासियों के लिए बड़ी खबर, भारत सरकार ने यात्रा नियमों में जारी किया छूट, 14 तारीख से शुरू https://t.co/IP9lLu8zJN
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) February 11, 2022