छोटा सा बिजनेस करना चाह रहे हो जिससे ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे हो तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर
अगर आप UAE में छोटा सा बिजनेस करना चाह रहे हो जिससे ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे हो तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा, अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो यह काम अवैध हो जाएगा। इसके लिए सजा भी मिलेगी।
लाइसेंस लेना जरूरी
आपको बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात में काम शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास संबंधित मंत्रालय के द्वारा लाइसेंस हो।
कहां से मिलेगा लाइसेंस?
धंधा शुरू करने के लिए लाइसेंस की तो जरूरत होती ही है। इसके लिए दो काम किया जा सकता है m सबसे पहले Dubai Economy and Tourism से संपर्क कर लाइसेंस का आवेदन दें या फिर free zone authorities से इस बाबत सलाह करें। उन्हें बताएं कि आप किस तरह का बिजनेस करने के इच्छुक हैं।
इसके अलावा Ministry of Human Resources & Emritisation (the ‘MOHRE’) से फ्रीलांस परमिट की गुजारिश कर सकते हैं।