एक व्यक्ति को अपने ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के आरोप में सजा सुनाई
UAE में Al Ain Criminal Court ने एक व्यक्ति को अपने ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के आरोप में सजा सुनाई है। आरोपी मादक पदार्थ भी खाता था और उसके पास बिना लाइसेंस के दो औजार भी मौजूद थे।

एक साथी ने इस घृणित अपराध में उसका सहयोग किया था
वह घर में गया और जैसे देखा कि घर में सभी मौजूद है तो उसने तीनों पर गोली चलाकर मार डाला। उसने पीड़ितों के अलग अलग हिस्सों पर भी मारकर जानलेवा हमला किया। उसके एक साथी ने इस घृणित अपराध में उसका सहयोग किया था।
प्रॉपर्टी को लेकर उन सभी के बीच लड़ाई होती थी और उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने अपने साथी को इस घटना को अंजाम देने में मदद मांगी थी। आरोपी को डेथ सेंटेंस सुनाई गई है।



