कई देश यात्रा संबंधी नियमों में छूट दे रहे हैं
जैसे जैसे कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है वैसे ही कई देश यात्रा संबंधी नियमों में छूट दे रहे हैं। यह छूट ज्यादातर pre-departure PCR test को हटाने को लेकर है। यह सारी सुविधाएं पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को दी जा रही हैं। इस फैसले से काफी यात्रियों को सहूलियत मिली है।
इन देशों ने हटा लिया है पीसीआर टेस्ट
इस फैसले को लागू करने वाले देशों के लिस्ट में अपना भारत भी शामिल है। भारत ने भी pre-departure PCR test की अनिवार्यता को हटा लिया है। यह नियम 14 फरवरी से ही हटा लिया गया है और करीब 85 से अधिक देशों को इसकी सुविधा दी गई है।
कुवैत में भी पूर्ण रूप से टीकाकृत pre-arrival PCR test requirement और home quarantine को हटा लिया है। यह नियम 20 फरवरी से लागू हो जाएगा। Bahrain में भी बोर्डिंग के पहले पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। लेकिन प्रवेश के बाद Bahrain International Airport पर पीसीआर टेस्ट की जरूरत होगी।
इसके अलावा Finland, Singapore, Brunei, Croatia, Netherlands, UK, Sweden, France, Cyprus, Denmark, Greece, Portugal, Norway, Switzerland, Thailand, Egypt, Lebanon, Turkey और Vietnam जैसे देशों ने भी पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता को हटा लिया है।