Wadi Al Hoqain में डूबने में कारण एक महिला की मृत्यु हो गई है
किसी भी स्थान पर तैरने के पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वहां आप सुरक्षित हैं या नहीं। पुलिस भी इस बाबत कई तरह की दिशा निर्देश जारी करती रहती है क्योंकि जहां तैरने के लिए जगह उपयुक्त नहीं है वहां जान जाने का खतरा रहता है। ओमान में भी ऐसा ही हुआ है। South Al Batinah Governorate के Wadi Al Hoqain में डूबने में कारण एक महिला की मृत्यु हो गई है।
South Al Batinah की राहत और बचाव टीम को एशियाई महिला के डूबने की खबर मिली थी
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने अपने बयान में बताया है कि South Al Batinah की राहत और बचाव टीम को एशियाई महिला के डूबने की खबर मिली थी।
टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला की बॉडी को रिकवर कर लिया है। लेकिन महिला की जान नही बचाई जा सकी है। पुलिस ने अपील की है कि खतरनाक जगहों पर जाने से बचें। इसके परिणाम भयावह साबित होते हैं।