2019 में सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा public decorum regulation जारी किया गया था
2, नवंबर 2019 को सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा public decorum regulation जारी किया गया था। इन नियमों के उल्लंघन पर SR50 से SR6,000 के बीच जुर्माना लगाया जाएगा। इन नियमों के तहत सऊदी में सामाजिक नैतिकता को बनाए रखने की कोशिश की जाती है।
public decency violations को लेकर कई तरह के संशोधन सामने आ रहे हैं
सऊदी में public decency violations को लेकर कई तरह के संशोधन सामने आ रहे हैं। जिसमे कहा गया है कि अगर कोई पुरुष पब्लिक में शॉर्ट्स पहनता है तो उसे पब्लिक नैतिकता का उल्लंघन नहीं माना जायेगा। आंतरिक मंत्रालय Prince Abdulaziz Bin Saud Bin Naif ने अभी फिलहाल ही इस डिसीजन को जारी किया है।
लेकिन मस्जिद और सरकारी संस्थान में यह नियम लागू नहीं होगा। यानी कि मस्जिद और सरकारी दफ्तरों में शॉर्ट्स पहनने की अनुमति नहीं है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसपर SR250-500 का जुर्माना लगाया जाएगा।