जनवरी में जांच अभियान शुरू किया
पुलिस ने ट्रैफिक उल्लंघन के खिलाफ जनवरी में जांच अभियान शुरू किया था जो फरवरी के अंत तक जारी रहेगा। इस जांच अभियान के द्वारा कई तरह के ट्रैफिक उल्लंघन पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है।Ras Al Khaimah Traffic Inspection and Traffic Control Committee ने पिछले दो सप्ताह में कई उल्लंघनकर्ता दर्ज किया है। करीब दो हजार से अधिक उल्लंघन दर्ज किया गया है।
मोटरसाइकिल, बाइसाइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक पर भी नजर रखी जा रही है
जांच के दौरान मोटरसाइकिल, बाइसाइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक पर भी नजर रखी जा रही है। इसमें करीब 1,060 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। Traffic Inspection and Traffic Control Committee in Ras Al Khaimah, headed by Lieutenant Colonel Salem Mohamed Buorguiba ने बताया है कि अलग अलग रोड पर यह जांच अभियान जारी है।
इसके अलावा 1,185 और उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच पड़ताल जारी रहेगी।