भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में हमेशा से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और यह मैत्रीपूर्ण संबंध व्यापारिक दृष्टिकोण से भी फले फुले इसके लिए लगातार कोशिशें भी जारी रहती हैं. भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में हुए नए समझौतों को समझने की जरूरत है और इससे क्या फायदे होंगे यह भी हमारे इस रिपोर्ट में जाने.
संयुक्त अरब अमीरात से सोना लाना सस्ता होगा.
दोनों देशों के बीच में हुए नए करार के बाद से संयुक्त अरब अमीरात से भारत सोना लाने के लिए उस पर लगने वाले टैक्स में 1% की अब और ज्यादा छूट दी जाएगी.
हालांकि आप ध्यान दें कि UAE से सोना अगर आप व्यक्तिगत तौर पर ला रहे हैं तो मर्दों के लिए यह महज ₹50000 तक के लिए है और महिलाओं के लिए यह ₹100000 तक की है. जो छूट जारी की गई है वह व्यापारिक सोने के आयात पर लगने वाले शुल्क को लेकर है.
संयुक्त अरब अमीरात ने दिया है 5% का छूट.
संयुक्त अरब अमीरात ने समझौते के तहत भारत से आने वाले ज्वेलरी के ऊपर में 5% की छूट की पेशकश की है और इससे भारत में लगभग 30% तक ज्वेलरी निर्यात संयुक्त अरब अमीरात के लिए बढ़ने की संभावना है.
मौजूदा वक्त में सोने के आयात पर भारत में 10% शुल्क और 2.5% का कृषि शेष लगता है यानी की कुल मिलाकर 12.5% का टैक्स लगता है. भारत ने सोने के आयात पर 1% का छूट देने के साथ ही कहा है कि यह छूट केवल उन सोने पर होगा जो कि दुबई की रिफाइनरी से ताल्लुक रखते हैं.