626 नए मामले दर्ज किए गए
मंगलवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने Covid-19 अपडेट जारी करते हुए बताया कि वायरस के 626 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1,994 मरीज़ ठीक हुए हैं और एक संक्रमित की मृत्यु हुई है। वहीं अभी फिलहाल कुल 53,932 एक्टिव मामले हैं।
अब तक संयुक्त अरब अमीरात में वायरस के कुल 875,884 संक्रमण दर्ज किए गए हैं, कुल 823,015 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 2,297 संक्रमित की मृत्यु हुई है।
भारत के यात्रियों के लिए सहूलियत
भारत समेत कई देशों के यात्रियों को दुबई और शारजाह यात्रा में सहूलियत प्रदान की गई है जिसका ऐलान एयरलाइन की वेबसाइट पर किया गया है। कहा गया है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि के यात्रियों को रैपिड पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। एयरलाइन के वेबसाइट पर ट्रैवल अपडेट में कहीं भी रैपिड पीसीआर टेस्ट कराने का जिक्र नही किया गया है। इस बाबत सभी एयरलाइन और ट्रैवल एजेंटों को सर्कुलर भेज दिया गया है.