एक दुकान में छापा मारकर अवैध सामान की जब्त किया गया
ओमान में एक दुकान में छापा मारकर अवैध सामान की जब्त किया गया है। इस दुकान में खेती से जुड़े सामानों की बिक्री होती थी। लेकिन यहां एक्सपायर सामानों की बिक्री की जानकारी अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद जांच की गई और एक्सपायर सामानों की जब्ती की गई।

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी
बताते चले कि मंत्राGeneral Directorate of Agricultural Wealth and Water Resources ने कहा है कि Al Dhahirah Governorate के Yanqul में एक दुकान में छापेमारी के दौरान एक्सपायर insecticides जब्त किया गया है। अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
सभी को पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों को इस तरह की हरकत से बचना चाहिए। जांच में पकड़े जाने पर बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।



