संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले ओमानी का पीसीआर टेस्ट नहीं कराया जाएगा
सोशल मीडिया पर एक खबर फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले ओमानी का पीसीआर टेस्ट नहीं कराया जाएगा। एक ऑडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी जा रही है जिसमे बताया जा रहा है कि से आने वाले ओमानी लोगों को पीसीआर टेस्ट की छूट दी गई है।

आइए जानते हैं कि यह खबर कितनी वास्तविक है?
Government Communication Center (GC) ने अपने बयान में बताया है कि यह यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। यात्रियों को प्रवेश के लिए Covid-19 vaccine के दोनों डोज का रिपोर्ट और 14 दिन के अंदर का नेगेटिव Covid-19 PCR टेस्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।



