करीब 2.9 tonnes drugs और नशीले पदार्थों के 1.4 capsules जब्त किए गए थे
अबु धाबी पुलिस ने पिछले वर्ष भारी मात्रा में ड्रग जब्त किया है। करीब 2.9 tonnes drugs और नशीले पदार्थों के 1.4 capsules जब्त किए गए थे। इनकी कीमत Dh1.2 billion आंकी गई है। अबु धाबी पुलिस के क्रिमिनल सिक्योरिटी सेक्टर के डायरेक्टर Major-General Mohammed Suhail Al Rashidi, ने कहा है कि आरोपी बचने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन पुलिस की मेहनत और नई तकनीकों से बचना मुश्किल है।

अलग अलग संस्थानों की मदद से ही ऐसा संभव हो पाता है
उन्होंने बताया कि कई तरह के अभियान और अलग अलग संस्थानों की मदद से ही ऐसा संभव हो पाता है।यह सभी संस्थान ड्रग के मामलों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस दौरान आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हैं।
ड्रग समाज को पूरी तरह नष्ट कर सकता है। इसीलिए पुलिस की नजर आरोपियों पर ही रहती है ताकि वह कोई भी तरकीब आजमाएं लेकिन बच न पाएं।


