नियमों में हुए बदलाव से लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है
अबु धाबी में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। नियमों में हुए बदलाव से लोगों को काफी सहूलियत होने वाली हैं। खासकर यात्रा करने वाले लोगों से जो यात्रा में लगी पाबंदी के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे उन्हें इन सारे नियमों से काफी लाभ मिलेगा।
EDE scanners और ग्रीन पास की जरूरत को हटा लिया गया है
बताते चलें कि Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters committee ने कहा है कि EDE scanners और ग्रीन पास की जरूरत को हटा लिया गया है। यह नियम सोमवार 28 फरवरी से लागू हो जाएगा। मंत्रालय का कहना है Covid-19 के संक्रमण में कमी के बाद यह फैसला लिया गया है।
सार्वजनिक स्थानों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई थी
आपको ध्यान होगा कि 15 फरवरी को ही मंत्रालय ने सामाजिक दूरी को लेकर नियमों में छूट प्रदान की थी। कई सार्वजनिक स्थानों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई थी। इसके अलावा यह भी बात ध्यान रखनी चाहिए कि अमीरात में प्रवेश के लिए ग्रीन पास की जरूरत नहीं है लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए ग्रीन पास आवश्यक है।