26 फरवरी से Covid के कारण लगी पाबंदियों में फिर से छूट दी जा रही है
महामहिम शेख Mansoor bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा हेडेड दुबई की Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने बताया है कि 26 फरवरी से Covid के कारण लगी पाबंदियों में फिर से छूट दी जा रही है।
आउट डोर इलाके में पहनना ऑप्शनल कर दिया गया है
बताते चलें कि आउट डोर इलाके में पहनना ऑप्शनल कर दिया गया है। चाहे मर्जी हो तो पहनों या नहीं। संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को quarantine में रहने की जरूरत नहीं है। यात्रियों को COVID-19 vaccination certificate जिसपर क्यूआर कोड हो उसे प्रस्तुत करना जरूरी है।
नियमों पर छूट तभी मिल पाई है जब लोगों ने सहयोग किया है
मंत्रालय ने बताया कि नियमों पर छूट तभी मिल पाई है जब लोगों ने सहयोग किया है। लोगों की सूझबूझ ने इस तरह की स्थिति लाने में सक्षम बनाया है। जिन यात्रियों ने टीका नहीं लिया है उन्हें 48 घंटे के अंदर किए गए पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी देनी होगी।