टीकाकृत यात्रियों को अबु धाबी में आने के लिए पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं
Etihad Airways ने यात्रियों के लिए एक नई जानकारी देते हुए बताया है कि टीकाकृत यात्रियों को अबु धाबी में आने के लिए पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। इससे कई लोग जो यात्रा पाबंदी के कारण यात्रा नही कर पा रहे हैं उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी।
यात्रियों ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। ट्वीट के अनुसार Covid-19 recovery certificate वाले यात्री या जिनकी उम्र 16 वर्ष से कम है उन्हें भी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
अबु धाबी एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद यात्रियों को मुफ्त में Covid test की जरूरत होगी
यह भी बताया गया है कि अबु धाबी एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद यात्रियों को मुफ्त में Covid test की जरूरत होगी। अब यूएई में कम संक्रमण मिलने के बाद नियमों में छूट दी जा रही है। इसके अलावा यात्रियों के लिए ग्रीन लिस्ट सिस्टम को भी हटा लिया गया है।