कोरोनावायरस से जुड़ी नियमों में सहूलियत एलान किया गया है
सऊदी में कोरोनावायरस से जुड़ी नियमों में सहूलियत एलान किया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी में सामाजिक दूरी, quarantine, पीसीआर टेस्ट रिजल्ट सर्टिफिकेट जैसे नियमों में छूट की घोषणा की गई है जो कि 5 मार्च से हो लागू हो जाएगा।
मस्जिद में मास्क लगाना अभी भी जरूरी है
मंत्रालय ने बताया है कि दी पवित्र मस्जिद (Grand Mosque और the Prophet’s Mosque) के साथ-साथ दूसरे मस्जिद में भी सामाजिक दूरी के नियम को हटा दिया गया है। लेकिन मस्जिद में मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। सभी जगहों से सामाजिक दूरी के नियमों को हटा लिया गया है।
खुले स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है
वहीं खुले स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है लेकिन बंद स्थानों पर मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। सऊदी आने से पहले नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिजल्ट की जरूरत नहीं है।
सऊदी आने वाले लोगों के लिए Institutional quarantine और home quarantine को भी हटा लिया गया है। सभी तरह के विजिट वीजा पर आने वाले सभी लोगों को इंश्योरेंस कराना जरूरी है।
इन देशों से पाबंदी भी हटाई गई
इसके अलावा सऊदी ने South Africa, Namibia, Botswana, Zimbabwe, Lesotho, Eswatini, Mozambique, Malawi, Mauritius, Zambia, Madagascar, Angola, Seychelles, Comoros, Nigeria, Ethiopia और Afghanistan पर लगी डायरेक्ट यात्रा पाबंदी को भी हटा लिया है।