नई तकनीक की सुविधा दी जा रही है
संयुक्त अरब अमीरात में एक नई तरह की सुविधा दी जा रही है। अमीरात आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी दस्तावेजों के प्रिंटआउट होने के बजाय अब इसकी विश्वसनीय डिजिटल कॉपी को अपने फ़ोन या लैपटॉप में रख सकते हैं। 2022 जनवरी में ही Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) के द्वारा ‘UAE Verify’ नामक नई तकनीक की शुरुवात की गई थी जिसके तहत लोगों को इसकी सुविधा दी जा रही है।
डिजिटल डाक्यूमेंट्स को प्रिंट न करवाएं
लेकिन सबसे जरुरी है कि इस डिजिटल ट्रस्टेड डाक्यूमेंट्स को अपने फ़ोन या लैपटॉप से कभी भी प्रिंट न करें क्यूंकि ऐसा करने से उसे सुरक्षित करने वाले फॉर्मेट हट जाते हैं इसीलिए इसे वेरीफाई भी नहीं किया जा सकेगा।
किस तरह के डिजिटल दस्तावेज हैं मौजूद ?
Police clearance certificate
Vehicle licence
Driving licence
Passport
Emirates ID Card
Residence Visa
Academic Qualification Attestation
COVID-19 Vaccination Card
Marriage Certificate
कोई भी नहीं कर सकता है बदलाव
इसके आधिकारिक वेबसाइट uaeverify.gov.ae के मुताबिक ‘UAE Verify’ के जरिये दस्तावेज़ों को प्रमाणित डिजिटल दस्तावेज़ों में बदला जा सकता है जिसमे ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इन डिजिटल दस्तावेजों पर यूनिक QR code होता है ताकि कोई भी दस्तावेज़ में कोई बदलाव नहीं कर सके। ध्यान रहे कि UAE Pass app के द्वारा डिजिटल विश्वसनीय दस्तावेज़ का उपयोग किया जा सकता है।
कौन से सरकारी विभाग डिजिटल विश्वसनीय दस्तावेज प्रदान करते हैं?
- Ministry of Interior
- Ministry of Community Development
- Ministry of Education
- Ministry of Health and Prevention
- Ministry of Justice
- Ministry of Climate Change and Environment
- Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security
- General Civil Aviation Authority
- Dubai Land Department
दस्तावेज को वेरीफाई करने के लिए क्या करना होगा ?
दस्तावेज को वेरीफाई करने के लिए ‘UAE Verify’ homepage: https://uaeverify.gov.ae/ पर ग्रीन टैब पर जाकर अपलोड करके वेरीफाई कराया जा सकता है। ‘यूएई वेरिफाई’ आधिकारिक सरकारी अधिकारीयों के द्वारा
जारी किय गए दस्तावेज ही यहां मान्य होंगे।