अगर आप अंतरराष्ट्रीय या घरेलू डोमेस्टिक फ्लाइट का सफर चुनते हैं तो जानिए कि कुछ ऐसे समान हैं जो आप फ्लाइट के दरमियान एयरलाइन कंपनी के द्वारा आपको दी जाती है और आप उसे वापस अपने घर भी ला सकते हैं हालांकि इनमें से कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनको ले आने के लिए आपको पहले इजाजत लेने की जरूरत है.
ईयरप्लग
फ्लाइट में अक्सर लोगों को यह प्लग मुहैया कराया जाता है ताकि लो आराम से लंबी दूरी की फ्लाइट में सो सके या कई यात्रियों को फ्लाइट में कान दर्द होने की भी समस्या होती है जिसके वजह से या ईयर प्लग उन्हें मुहैया कराया जाता है. आपके इस्तेमाल होने के बाद यह स्वच्छता नियमों के कारण किसी दूसरे को नहीं दिया जाता है बल्कि इसे Trash कर दिया जाता है. आप इसे चाहे तो अपने साथ इसे बिना इजाजत के भी ले आ सकते हैं.
आप के बचे हुए खाने या ड्रिंक.
फ्लाइट में लोगों को यातायात के दौरान डिब्बाबंद खाने मुहैया कराए जाते हैं और उन्हें कुछ सॉफ्ट ड्रिंक या अन्य फ्रूटी इत्यादि भी मुहैया कराए जाते हैं जिसे आप अगर नहीं खा पाते हैं तो आप अपने साथ उसे ले आ सकते हैं इसे भी लाने के लिए आपको किसी प्रकार की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.
पजामा.
लग्जरी एयरलाइंस के द्वारा फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए पजामा सेट इत्यादि मुहैया कराया जाता है अगर आप फर्स्ट क्लास में प्रमोट हो चुके हैं तो आपको अगर पाजामा दिया जाता है तो आप इसे पहने हुए वापस उतर सकते हैं या इसे मोड़ कर अपने साथ ले आ सकते हैं. यह भी स्वच्छता उपायों के वजह से आपके पहने हुए कपड़े किसी और को दोबारा नहीं दिया जाते हैं.
चप्पल.
अक्सर लंबे उड़ानों के दौरान लोगों को आरामदायक चप्पले मुहैया कराई जाती हैं ताकि वह लोग अपने तंग जूते उतार सकें जिस भी एयरलाइन में यह सुविधा दी जाती है वहां पर से आप यह चप्पल अपने साथ वापस ले आ सकते हैं या आपको रिटर्न करने की आवश्यकता नहीं है.
आई मास्क.
फ्लाइट में यात्राओं के दौरान लोगों को सोने के लिए Eye Mask भी उपलब्ध कराया जाता है, और आप इसे भी अपने साथ वापस ला सकते हैं.