यात्रा को कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं
सऊदी में यात्रा को कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। इसके मुताबिक अब यात्रियों को काफी सहूलियत होने वाली है। सऊदी GACA ने सभी एयरलाइन को अहम निर्देश दे दिया है। इस निर्देश के मुताबिक सभी एयरलाइन को निर्देश दिया है कि Institutional Quarantine fee को रिफंड कर दिया जाए क्योंकि अब Quarantine को हटा दिया गया है।
सभी एयरलाइन को रिफंड करना होगा
बताते चलें कि General Authority of Civil Aviation (GACA) ने कहा है कि फ्लाइट टिकट बुकिंग के दौरान ली गई Institutional Quarantine fee को सभी एयरलाइन को रिफंड करना होगा क्योंकि अब सऊदी में Quarantine की अनिवार्यता को हटा लिया गया है।
आंतरिक मंत्रालय ने 5 मार्च से करीब सभी पाबंदियों को हटा लिया है
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन निर्देशों का उल्लंघन सरकार के ऑर्डर का उल्लंघन माना जायेगा। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दो पवित्र मस्जिद में सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जाएगा। आंतरिक मंत्रालय ने 5 मार्च से करीब सभी पाबंदियों को हटा लिया है।