बाहर खेलने के समय या दूसरी गतिविधि के दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है
अबु धाबी में नए Covid-19 protocols के मुताबिक बाहर खेलने के समय या दूसरी गतिविधि के दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। बुधवार को प्राइवेट स्कूल को सर्कुलर जारी करते हुए Abu Dhabi Department of Education and Knowledge (Adek) ने बताया है कि बाहर में सामाजिक दूरी को भी ऑप्शनल कर दिया गया है।
ग्रेड 2 या दो से ऊपर वाले छात्रों को बाहर में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है लेकिन अंदर यह जरूरी है
बता दें कि यह सारे नियम Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee के द्वारा अनुमति दिए जा चुके हैं। ग्रेड 2 या दो से ऊपर वाले छात्रों को बाहर में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है लेकिन अंदर यह जरूरी है। ट्रिप की भी अनुमति दी जा चुकी है लेकिन इस दौरान भी नियमों का पालन करें और सुरक्षा का ध्यान रखें।
टेस्ट का यह होगा नियम
स्कूल इवेंट की अनुमति दे दी गई है लेकिन केवल 90 फ़ीसदी क्षमता के साथ। 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा अगर संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसे पहले और चौथे दिन टेस्ट कराने की जरूरत होगी लेकिन quarantine जरूरी है। उम्र अगर 18 वर्ष से अधिक होगी तो लगातार पांच दिन टेस्ट कराना होगा।