लिमिट से अधिक घरेलू कामगारों को काम पर नहीं रखना है
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) ने उन लोगों पर जुर्माना लगाने की बात कही है जो लोग लिमिट से अधिक घरेलू कामगारों को काम पर रखते हैं। बताया गया है कि Saudi national चार घरेलू कामगारों को रख सकते हैं और प्रवासी दो घरेलू कामगारों को रख सकते हैं।
सभी को चेतावनी दी गई है जो भी ऐसा करते पाया जाता है कि उसपर 9,600 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना प्रति कामगार लगाया जाएगा।
घरेलू कामगारों की संख्या तय सीमा में रहे वरना भरी जुर्माने का नुकसान उठाना पड़ सकता है
यही कारण है कि सभी के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। तो आगे से यह ध्यान रखें कि घरेलू कामगारों की संख्या तय सीमा में रहे वरना भरी जुर्माने का नुकसान उठाना पड़ सकता है।