ऑयल रिफाइनरी में ड्रोन अटैक किया गया है
सऊदी में एक ऑयल रिफाइनरी में ड्रोन अटैक किया गया है। ईरान समर्थित विद्रोहियों के हमले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो अब लगातार सऊदी में हमले कर रहे हैं।
बताते चलें कि यह हमला गुरुवार सुबह किया गया है। इस हमले के कारण आग लग गई थी जिसे काबू कर लिया गया है और सप्लाई में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक एनर्जी मिनिस्ट्री ने कहा है कि Riyadh oil refinery पर हमला किया गया जिसके कारण वहां आग लग गई लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। हालांकी अभी Huthis को अभी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
सऊदी पर ऑयल प्रोडक्शन को लेकर दबाव बढ़ गया है
अभी फिलहाल सभी देशों में ऑयल सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है। Ukraine कॉन्फ्लिक्ट को लेकर ऑयल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके कारण सऊदी पर ऑयल प्रोडक्शन को लेकर दबाव बढ़ गया है।