पर्सनल स्टेटस लॉ को अनुमति मिल चुकी है
सऊदी में पर्सनल स्टेटस लॉ को अनुमति मिल चुकी है। इसमें engagement, marriage, divorce और बच्चों की कस्टडी को लेकर जानकारी दी गई है। Saudi Crown Prince, Mohammed bin Salman के मुताबिक यह कानून इस्लामिक शरिया कोड और उसके सिद्धांत पर आधारित है।
बताते हैं कि किंग ने कहा है कि इस कानून की मदद से परिवारों को संगठित और स्टेबल करने में मदद मिलेगी। बच्चों और परिवार का स्टेटस अपडेट होगा और महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।
दोनों को इंगेजमेंट कैंसिल करने का अधिकार है
Personal Status Law states ने बताया है कि fiancé और fiancée दोनों को इंगेजमेंट कैंसिल करने का अधिकार है। शादी के पहले मृत्यु या शादी खत्म करने के फैसले पर दहेज के तौर पर दिया गया सारा पैसा लेने का अधिकार होगा। यह नियम कुछ महीनों में लागू हो जाएगा।