साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है
आजकल साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पुलिस के द्वारा समय समय पर चेतावनी जारी की जाती रहती है। गंभीर क्राइम करना किसी भी व्यक्ति पर भारी पड़ेगा। संयुक्त अरब अमीरात की लोक अभियोजन ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि इस तरह की गलती पर किसी तरह की माफी नहीं होगी।
UAE लोक अभियोजन के मुताबिक आरोपी को जेल के साथ Dh2 million तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। World Wide Web पर आईपी एड्रेस के साथ छेड़छाड़ और इसका गलत इस्तेमाल कानूनन जुर्म है।
पर्सनल डाटा और इन्फॉर्मेशन के साथ छेड़छाड़ पर Dh500,000 तक का जुर्माना लग सकता है
किसी भी तरह से ऐसी घटनाओं को अंजाम देना Dh500,000 से लेकर Dh2 million के बीच जुर्माना लग सकता है। पर्सनल डाटा और इन्फॉर्मेशन के साथ छेड़छाड़ पर Dh500,000 तक का जुर्माना लग सकता है। जो भी साइबर क्राइम का हिस्सा हैं उनके लिए यह चेतावनी है।